Tuesday, May 9, 2017

Natural Sugar Free Plants Stevia

https://www.youtube.com/watch?v=j_ngRb3vBKA
जिसको भी शुगर हो और जो मीठा खाना चाहता है लेकिन यह चाहता है कि मीठा तो खाए और शुगर का लेवल ना बड़े तो उसको इस पौधे के पत्ते जरूर खाने चाहिए और चाय बनाने के लिए भी इसका उपयोग करना चाहिए इसकी खासियत यह है कि यह खाने में तो बहुत मीठा है परंतु इसके खाने से शुगर नहीं बढ़ती इस में शुगर की मात्रा शून्य प्रतिशत है इस पौधे को किसी भी प्रकार के खाने को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है जिसको कि आप चाहते हो कि जो मीठा हो इसको खाने से आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आप बिलकुल मीठा खा रहे हैं परंतु आपकी शुगर में जरा सी भी बढ़ोतरी नहीं होगी तो आप इसको मीठे के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं मार्केट में बहुत सारे शुगर फ्री विकल्प मिलते हैं परंतु उनमें केमिकल होते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक होते हैं आप चाहें तो इस पौधे को अपने घर पर लगा सकते हैं और रोज एक या कुछ पत्ते इसके खा सकते हैं यह शुगर तो कंट्रोल करता ही करता है परंतु यह ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करता है और यह एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरियल है और इसको खाने से शरीर में ताकत भी आती है और कई प्रकार के इंफेक्शन भी यह ठीक कर देता है और शुगर के कारण जो नुकसान आपके शरीर को हुआ है यह उसको भी ठीक कर देता है इसीलिए अब शुगर के मरीज जरूरी नहीं कि मीठे से दूर रहें वह इस मीठे को खा सकते हैं जिसका टेस्ट मीठे की तरह है और मीठा नहीं है तो इसके लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं इस वीडियो को खूब शेयर करें और उन लोगों तक पोहचाएँ जिन को को मीठा खाने की जरूरत है ।